नई दिल्ली, 09 जून। साल 2021 का पहला 'सूर्य ग्रहण' आज लगने जा रहा है। आज 'शनि जंयती' भी है और 'सोमवती अमावस्या' भी, हालांकि ये ग्रहण भारत में नजर नहीं आने वाला है इसलिए इसका सूतक नहीं लगा है और ये प्रभावी भी नहीं है लेकिन ज्योतिष के मुताबिक ग्रहों के परिवर्तन का असर इंसान के जीवन पर पड़ता है इसलिए 'सूर्य ग्रहण' का असर प्रत्येक के जीवन पर पड़ेगा इसलिए ग्रहण के दौरान हर इंसान को कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।