Where the second wave of corona virus seems to be stopping in the country. At the same time, the corona virus is constantly changing its form. Actually, now a new variant of this virus has been found. Which is named 'Delta Plus' or 'AY.1'. It is made from the 'Delta' variant of Corona, which had increased a lot of infection. Dr. Anurag Aggarwal, Director, Council of Scientific and Industrial Research- Institute of Genomics and Integrative Biology (CSIR-IGIB) said that right now about this type of virus There is nothing to worry about in India. He said that this type of virus will have to be tested from the blood plasma of people who have taken the full dose of the vaccine, which will know whether it is able to dodge immunity or not.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर जहां देश में थमती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं कोरोना वायरस लगातार अपना रूप भी बदल रहा है। दरअसल, अब इस वायरस का नया वैरिएंट मिला है। जिसे 'डेल्टा प्लस' या 'एवाई.1' नाम दिया गया है। यह कोरोना के 'डेल्टा' वैरिएंट से बना है, जिससे बहुत ज्यादा संक्रमण बढ़ा था। डाॅक्टर ने कहा कि यह परिवर्तन सार्स सीओवी-2 के स्पाइक प्रोटीन में हुआ है जो वायरस को मानव कोशिकाओं के भीतर जाकर संक्रमित करने में मदद करता है। विनोद स्कारिया ने ट्विटर पर लिखा कि भारत में के417एन से उपजा प्रकार अभी बहुत ज्यादा नहीं है. ये सीक्वेंस ज्यादातर यूरोप, एशिया और अमेरिका से सामने आए हैं। वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता से भी संबंधित हो सकता हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता विशेषज्ञ विनीता बल ने कहा कि हालांकि, वायरस के नए प्रकार के कारण 'एंटीबाडी कॉकटेल' के प्रयोग को झटका लगा हैं। लेकिन, इसका यह मतलब नहीं है कि वायरस अधिक संक्रामक है या इससे बीमारी और ज्यादा घातक हो जाएगी।
#DeltaPlusCovidVariant