Corona Updates India: कोरोना का कहर कम होते ही लोगों की लापरवाही एक बार फिर सामने आने लगी है...मुरादाबाद के बाजारों सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है... दिल्ली के बाजारों का हाल भी कुछ ऐसा ही है...हालांकि दिल्ली सरकार अब भी जगह जगह टेस्टिंग कैंप लगा रही है...इस बीच देश में कोरोना की संक्रमण दर 75 दिनों के सबसे निचले स्तर पर है...15 जून को आए आंकड़ों के मुताबकि चौबीस घंटों में 60,471 नए कोरोना केस सामने आए...