क्यों मरना चाहती है गैंगस्टर Vikas Dubey की पत्नी, बिकरू कांड के एक साल बाद गांव का हाल

Jansatta 2021-07-02

Views 2

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले बिकरू कांड (Bikroo Gain Kaand) को एक साल पूरा हो गया है। बिकरू गांव में दबिश के दौरान विकास दुबे (Vikas Dubey) और उसके साथियों ने 8 पुलिस कर्मियों को मार डाला था। पुलिस एनकाउंटर (Police encounter ) में 10 जुलाई को विकास दुबे भी मारा गया था। तकरीबन एक साल पहले मारा गया विकास दुबे पुलिस के रिकॉर्ड में आज भी जिंदा है। अपराधी विकास दुबे का एक साल बाद भी डेथ सर्टीफिकेट नहीं बना है। पिता का नाम पोस्टमार्टम की पर्ची में गलत होने से अंतिम संस्कार की पर्ची में भी गलत नाम चढ़ा। इस वजह से नगर निगम ने सर्टिफिकेट बनाने से मना कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS