कर लीजिये चलकर मेरी जन्नत के नज़ारे, जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे By K.L.Saiga

Fun Food and Film 2021-07-03

Views 1

कर लीजिये चलकर मेरी जन्नत के नज़ारे, जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे ...
Movie : Shahjehan
Music Director: Naushad
Singer : Kundan Lal Saigal
Director: Abdul Rashid Kardar

Shahjehan is a 1946 film directed by Abdul Rashid Kardar starring K. L. Saigal, Ragini, Kanwar, Nasreen, and P. Jairaj. The lyrics were penned by Majrooh Sultanpuri and the music director was Naushad. Listen to these melodious songs and have a great time.

कर लीजिये चलकर मेरी जन्नत के नज़ारे
जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे
फूलों से लिया रंग सितारों से उजाला
हर चीज़ को इक नूर के ढाँचे में है ढाला

इस ख़्वाब की बस्ती का फ़लक है न ज़मीं है
इस हुस्न की दुनिया की हर इक चीज़ हसीं है
रोशन है फ़िज़ा और नहीं चाँद-सितारे
जन्नत यह बनायी है मुहब्बत के सहारे

गाती है खुशी नग़मे तो हँसता है वहाँ ग़म
कलियों की हँसी देख के रोती नहीं शबनम
फ़ितरत की ज़बाँ पर कहीं मस्ती का फ़साना
छेड़ है खमोशी ने भी पुरक़ैस तराना
कुछ सोये तो कुछ जागे हुए मस्त नज़ारे
जन्नत ये बनायी है मुहब्बत के सहारे

अठखेलियाँ करती हुई चलती हैं हवाएं
नग़मों की है बरसात तो ज़ुल्फ़ों की घटायें
रंगीन हुई और भी जन्नत की कहानी
वह देखिये (2) झूले पे रूही की जवानी

A tribute to the first superstar of Indian Cinema...
Film: Shahjahan
Singer: Kundan Lal Saigal.
Produced By NEW THEATRES

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS