राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सिल्वर जुबली पर लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि आरजेडी के गठन से अब तक हम संघर्ष कर रहे हैं। मुझे याद है कि हेगड़े जी ने हमें राष्ट्रीय जनता दल नाम सुझाया था। हमने मंडल कमीशन लागू करने के लिए आंदोलन किया था। उन्होंने आगे कहा कि 2020 के चुनाव में वह बाहर नहीं आ पाए। चुनाव प्रचार में न आने का मलाल है। तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा था कि चिंता न करें। हमारी सरकार के दौरान समाज के वंचित लोगों को ताकत मिली। हम आज तक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा कर रहे हैं।