England is scheduled to square off against Pakistan in three One Day Internationals followed by as many T20 Internationals, starting from July 8 in Cardiff. The new 18-member ODI squad led by Ben Stokes came as a shock for many. Former England skipper Michael Vaughan was also bewildered by the absence of Hales in the squad. Sharing his views on his official Twitter handle, Vaughan asserted that this is the end of Hales’s international career. The veteran backed the opening batsman saying that Hales can be given another chance as every human being makes mistake.
पिछले दिनों खबर आई कि सात सदस्य को कोरोना हुआ. जिसमें तीन England के प्लेयर भी शामिल थे. और चार टीम मैनेजमेंट के सदस्य थे. ऐसे में इंग्लैंड ने सारे नए खिलाड़ियों को मैदान में उतार दिया. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिन्हें England की टीम में जगह मिलनी चाहिए थी. पर ऐसा न हुआ. Alex Hales को जगह नहीं मिली. और इस बात से Michael vaughan काफी नाराज और निराश दिखे. Michael Vaughan ने एक ट्वीट किया और लिखा कि, 'तो Alex Hales नही... यह उसके इंटरनेशनल करियर का अंत होना चाहिए. यह बहुत दुख की बात है कि एक शख्स जिसने बहुत बड़ी गलती की, उसे सजा दी गई लेकिन दोबारा मौका नहीं दिया जा सकता. हम सभी हर हफ्ते गलतियां करते हैं. जो कहते हैं कि वे नहीं करते, वे सरासर झूठ बोल रहे हैं.'
#MichaelVaughan #AlexHales #England