Uttarakhand के श्रीनगर में विकास खंड कीर्तिनगर के अकरी बारजूला और डागर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जयालगढ़ मोटर पुल के नीचे 150 मीटर लंबी झील बन गई है। इससे नदी किनारे खड़ी एक कार करीब 50 मीटर दूर तक बहकर चली गई।