डिपो होल्डर हरियाणा सरकार ने गरीबों का दो महीना का सरसों का तेल और रुपए हड़पे ना तेल ना रुपए...

DTV News 2021-07-15

Views 1

सरसों के तेल के बदले खातों में पैसा भी नहीं आ रहा सरकार ने 2 लीटर तेल की जगह ₹240 प्रति माह जरूरतमंदों को देने का वादा किया था जिले के 55469 लोग प्रभावित दरअसल गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला सस्ता सरसों का तेल तो बंद हुआ वहीं ₹240 गरीबों के खाते में डालने का दावा भी एक ढकोसला साबित हो रहा है 2 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक जिले के करीब 56000 गरीबों के खाते में तेल के पैसे नहीं आए हैं लोगों का आरोप है कि गैस सब्सिडी की तरह सरसों का तेल भी सरकार ने बंद कर गरीबों की रसोई महंगी कर दी है बता दे कि काफी समय से हरियाणा सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महा मात्र ₹20 प्रति लीटर की दर से 2 लीटर सरसों का तेल देती आ रही है सरकार ने जून माह से इस तेल को बंद कर दिया था जिससे अकेले नुहू जिला के 55469 गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं फिलहाल बाजार में सरसों का 1 लीटर तेल 160 से ₹180 प्रति किलो बिक रहा है मोहम्मद असलम इमरान, अकरम खान का कहना है कि 2 लीटर सरसों का तेल सरकार ने जून माह से बंद कर दिया था 2 महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें ना तो तेल मिल रहा और ना ही उनके खाते में कोई पैसा आया है गरीब आदमी बाजार से इतना महंगा तेल खरीद नहीं सकते गरीब रेखा से नीचे रहने वाले लोगों ने सरकार से मांग की है कि तेल देना जारी रखा जाए फूड एवं सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि जिले में कुल 68117 उपभोक्ता कार्ड है कार्ड धारकों को हर माह 2 लीटर सरसों का तेल मात्र ₹20 प्रति किलो और ₹2 प्रति किलो अनाज हर माह दिया जाता था

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS