Women face epidemics every month, lasting 4 to 7 days. However, some women have periods for only 1 or 2 days, which women ignore as a common problem, while it can be a sign of some major disease. According to research, 5 to 35% of women face abnormal periods but do not talk about it openly. There is no definition of normal in menstruation. Sometimes periods can also happen twice in a month. However, the normal menstrual cycle is considered to be 28 days. However, if the period comes between 21 to 45 days, then it is also considered normal. Women usually bleed for 4, 6 or 7 days, but it is considered abnormal for 1-2 days. At the same time, if the periods are not coming freely, then the reason may be hormonal disturbances, weight loss or gain, birth control pills, anemia, cervical stenosis, thyroid due to non-opening of periods.
महिलाओं को हर महीने महामारी का सामना करना पड़ता है, जो 4 से 7 दिन तक रहते हैं। मगर, कुछ महिलाओं को 1 या 2 दिन ही पीरियड्स ठहरते हैं, जिसे महिलाएं आम समस्या समझ इग्नोर कर देती हैं जबकि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। शोध के मुताबिक, 5 से 35% महिलाएं असामान्य पीरियड का सामना करती हैं लेकिन खुलकर इसपर बात नहीं करती। माहवारी में सामान्य की कोई परिभाषा नहीं है। कई बार एक महीने में 2 बार पीरियड्स भी हो सकते हैं। हालांकि सामान्य मेंस्ट्रुअल साइकल 28 दिनों का माना जाता है। हालांकि अगर 21 से 45 दिनों के बीच में पीरियड्स आए तो उसे भी सामान्य ही समझा जाता है। आमतौर पर महिलाओं को 4, 6 या 7 दिन तक ब्लीडिंग होती है लेकिन 1-2 दिन तक ऐसा होना असामान्य माना जाता है। वहीं, अगर पीरियड्स खुलकर नहीं आ रहे तो इसका कारण पीरियड्स खुलकर ना आने के कारण हार्मोन्स में गड़बड़ी, वजन घटना या बढ़ना, बर्थ कंट्रोल पिल्स, खून की कमी, सर्वाइकल स्टेनोसिस, थायराइड हो सकता है।
#PeriodLasting1-2Days