Ind vs SL, 2nd T20I Match Highlights: Sri Lanka level series T20I Series by 1-1 | वनइंडिया हिंदी

Views 1



Dasun Shanaka's Sri Lanka defeat Shikhar Dhawan-led India by 4 wickets in the 2nd T20I at R Premadasa Stadium in Colombo on Wednesday.India were well on course to take a 2-0 unbeatable lead but Dhananjaya de Silva's brilliance, accompanied by cameos from Wanindu Hasaranga and Chamika Karunaratne saw the hosts winning the match by 4 wickets with just 2 balls.



भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, इस मुकाबले में श्रीलंका ने जीत हासिल की, श्रीलंका की टीम ने भारत को इस मैच में 4 विकेट से हरा दिया और सीरीज में बराबरी कर ली. इस मैच में श्रीलंकाई टीम के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 40 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था, श्रीलंका ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया, सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा।


#IndvsSL #2ndT20I #MatchHighlights

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS