The problem of cavities in the eyes can happen to people of all ages. In this, there is a red pimple under or above the eyelids of the eyes. Even though this problem may seem small, but due to this, there are problems like severe pain, burning, itching and frequent tears in the eyes. If you treat it in time, you can keep the eyes safe. Today we will tell you some home remedies to get rid of the problem of cavity, so that you can get rid of this problem.
आंखों में गुहेरी की समस्या हर उम्र के लोगों को हो सकती है। इसमें आंखों की पलकों के नीचे या उपर लाल रंग का दाना हो जाता है। भले ही यह समस्या देखने में छोटी लगे लेकिन इसके कारण आंखों में तेज दर्द, जलन, खुजली और बार-बार आंसू आने जैसी प्रॉब्लम हो जाती है। समय रहते इसका इलाज करने पर आप आंखों को सुरक्षित रख सकते है। आज हम आपको गुहेरी की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।
#EyesFunsi