Tokyo Olympics 2021: Ravi Dahiya’s Coach interview after Ravi’s Match | वनइंडिया हिन्दी

Views 175

Ravi Kumar Dahiya has made all the countrymen proud by winning the silver medal in the Tokyo Olympics. Ravi Kumar Dahiya has become the second Indian wrestler to have won a medal for India in the Olympics, before Sushil Kumar had achieved this feat in the 2012 London Olympics. His coach has congratulated him during an interview and also said that he is proud of Ravi.Ravi Kumar Dahiya has given India a second silver medal in this Olympics, before Mirabai Chanu had given India a silver medal in the Tokyo Olympics.

रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीत कर सभी देशवाइयों सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। रवि कुमार दहिया दूसरे भारतीय रेसलर बन गया है जिन्होंने ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाया है, इससे पहले ये कारनामा 2012 लंदन ओलंपिक्स में सुशिल कुमार कर चुके है। उनकी इसी उपलब्धि उनके कोच ने एक इंटरव्यू के दौरान उन्हें बधाई दी है और ये भी कहा है की उन्हें रवि पर गर्व। रवि कुमार दहिया ने इस ओलंपिक्स में भारत को दूसरा सिल्वर मेडल दिलाया है इससे पहले मीराबाई चानू ने भारत को टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल दिलाया था।

#TokyoOlympics2021 #RaviKumarDahiya #IndianWrestler

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS