बिहार में आरजेडी में जो कुछ भी चल रहा है वो अब खुली किताब के जैसा है...रोज पार्टी ऑफिस आने वाले RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दफ्तर से दूरी बना ली है... तेजप्रताप के तीखे तेवर के बाद जगदानंद सिंह से उनकी सियासी दुश्मनी जगजाहिर है...इसी कलह ने लालू से लेकर तेजस्वी की चिंता को बढ़ा दिया है...इसीलिए तेजस्वी यादव डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं...