मैनपुरी में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पेड़ों और पर्यावरण की रक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान में संगठन और छात्र-छात्राएं जुड़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को डॉ. किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जूनियर और सीनियर एनसीसी कैडेट्स भी अभियान से जुड़ गए। सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि वह खुद पेड़ों की रक्षा करेंगे, साथ ही दूसरों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे।