तालिबान (Taliban) ने पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है, लेकिन पंजशीर (Panjshir) पर वो अभी तक फतह नहीं पा सका है. इसकी सबसे बड़ी वजह एक ही शख्स है, जिनका नाम अहमद मसूद (Ahmad Massoud) है. अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाके तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, यहां तक की कई मोर्चों पर तालिबान पर भारी भी पड़ रहे हैं.