जस्टिस PB Suresh Kumar का कहना है कि अगर केंद्र और राज्य सरकार देश से बाहर जाने वाले लोगों को कम समय मे कोविशील्ड की दोनों डोज़ लगाने की सुविधा दे सकती है, टी यहां रहने वालों को यह सुविधा क्यों नही मिल सकती। हाइकोर्ट की टिप्पड़ी पर सरकार का रुख आया कि vaccination पर नेशनल एक्सपर्ट पैनल का कहना है कि कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच मे 84 दिन का अंतराल ही बेहतर है।