हरतालिका तीज का व्रत महिलाएं बड़ी प्रसन्नता के साथ रखती है. सभी तीजों में इस तीज को काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और कुंवारी कन्याएं सुयोग्य वर पाने के लिए व्रत रखती है. हालांकि इस दौरान महिलाओं या कुंवारी कन्याओं को मासिक धर्म का सामना करना पड़ें तो फिर इस व्रत को किस तरह से रखा जाना चाहिए
#HartalikaTeej2021 #HartalikaTeejPeriods