After an innings and runs defeat at Headingley ground, India made a spectacular comeback at the Oval. India has not only won this match but also created history. India have put themselves in a strong position in this series by winning at the Oval after 50 years. As much credit is being given to the game of the rest of the players for this victory, as much as Virat's captaincy, due to which India is able to show this kind of game on foreign soil.Former Pakistan captain Inzamam-ul-Haq has fallen in love with Virat Kohli's spirit.
हेडिंग्ले के मैदान पर पारी और रनों की हार के बाद भारत ने ओवल के मैदान पर शानदार वापसी कर के दिखाई है। भारत ने न केवल इस मैच जीता है बल्कि इतिहास रचा है। भारत 50 साल बाद ओवल के मैदान पर जीत हासिल कर के इस श्रृंखला में खुद को मज़बूत स्थिति में ले आया है। इस जीत के लिए जितना श्रेय बाकी खिलाड़ियों के खेल को दिया जा रहा है उतना ही विराट की कप्तानी को जिसके बदौलत भारत विदेशी धरती पर इस तरह का खेल दिखा पा रही है। विराट कोहली के इसी जज़्बे पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ फ़िदा हो गए है।
#IndvsEng2021 #ViratKohli #InzamamUlHaq