टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, वहीं तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो स्टैंडबाय के रूप में चुने गए हैं. विश्व कप से पहले चुंकि आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेला जाना है, इसलिए इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा इसी की हो रही है. इस बीच आईपीएल के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियसं का जलवा टीम इंडिया में भी देखने के लिए मिल रहा है. सबसे ज्यादा खिलाड़ी इसी टीम से चुने गए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की अकेली ऐसी टीम है, जिसके किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप में खेलने वाली टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि बाकी सभी टीमों के कम से कम एक और उससे ज्यादा भी खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह दी गई है.