All the participating teams have started announcing their members for the ICC T20 World Cup, which is going to be held in UAE. South African team was announced, on Thursday, September 9, the selectors have announced the 18-member T20 team after a long meeting,In a slightly surprising turn of events, Faf du Plessis has missed out on being named in South Africa’s 15-man T20 World Cup 2021 squad, Proteas will be led by Temba Bavuma.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने जा रही आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए इसमें भाग लेने वाली तमाम टीमों ने अपने- अपने सदस्यों का ऐलान करना शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में 9 सिंतबर को बांग्लादेश, इंग्लैंड और अब साउथ अफ्रीका के टीम की घोषणा कर दी, 9 सितंबर गुरुवार को चयनकर्ताओं ने एक लंबी चली बैठक के बाद 18 सदस्यों वाली टी20 टीम की घोषणा कर दी है, इससे पहले टीम इंडिया की टीम का ऐलान भी 8 सितंबर को किया गया, आपको बता दें आइसीसी ने 10 सितंबर टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के लिए टीम की घोषणा की आखिरी तारीख रखी है।
#T20WC2021 #SAsquad #TembaBavuma