नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके NDA का अपने हिसाब से फुल फॉर्म समझाया। उनके अनुसार NDA का मतलब है No Data Available. वो बोले कि NDA का मतलब है कि किसानों, मज़दूरों, और छोटे व्यपारियों के लिए कोई डाटा नही है। सरकार केवल अपने बड़े व्यपारी मित्रों अंबानी और अडानी के बारे में सोचती है। वो किसानों के लिए कल जो भी सौगात लेकर आई है, वो सब किसानों को लालच देने के लिए है।