Although Ganesh Utsav ends on Anant Chaturdashi (September 19, Sunday) and the immersion of Ganesh idols is also done on this day, Before the idol immersion, Lord Ganesha is duly worshiped with mantras. Along with this, some special things are also taken care of. Havan should be done with.
वैसे तो गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी (19 सितंबर, रविवार) पर होता है और इसी दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है, प्रतिमा विसर्जन के पूर्व भगवान श्रीगणेश की विधिवत मंत्रों के साथ पूजा की जाती है। साथ ही कुछ खास बातों का ध्यान भी रखा जाता है। ते हैं. गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan 2021) इस साल 19 सितंबर को होगा. इस दिन बप्पा की मूर्ति को कुंड में विसर्जित करना ही उचित होता है. होता है. नदी-तालाब में विसर्जन करने से पानी प्रदूषित होता है. पंचांग के मुताबिक गणपति विसर्जन के 5 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं इस दिन रविवार है और धृति योग बन रहा है. इसके अलावा दिशा शूल पश्चिम में रहेगा इसलिए इस दिन इलायची खाकर ही घर से बाहर निकलना सही है.
#GaneshVisarjan2021