This time the South-West Monsoon has done a lot of favor over North-West India. Delhi, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Jharkhand, Odisha and Chhattisgarh are receiving record rainfall. Monsoon activity will continue till September 29. Intermittent rain is also likely in Delhi for two weeks. With this, Delhi will break the record of 57 years of September.
इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर-पश्चिम भारत में जमकर मेहरबानी की। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड बारिश हो रही है। मानसून की सक्रियता 29 सितंबर तक तरबतर करती रहेगी। दिल्ली में भी दो सप्ताह तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। इससे दिल्ली सितंबर के 57 साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
#WeatherUpdate #TodayWeather #DelhiRain