गुप्तांग के बाल सफेद होने की वजह | Pubic Hair Colour Change की असली वजह | Boldsky

Boldsky 2021-10-02

Views 477

क्‍या आपके प्‍यूबिक हेयर सफेद होने लगे हैं, और आ चिंता में पड़ गए हैं कि अब क्‍या करें ? घबराइए नहीं प्‍यूबिक हेयर का सफेद होना भी सिर के बाल सफेद होने जैसा सामान्‍य बात है। अगर आपके प्‍यूबिक हेयर तेजी से सफेद हो रहे है तो आप एक बार डॉक्‍टर से मिल सकती है। कई बार होता है कि अनियमित खान-पान और तनाव की वजह से सिर के बाल सफेद और पतले होने लगते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर भी सफेद और पतले होने लगते हैं। खान-पान को नियमित करके इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इससे पहले की आप इसे उखाड़ने या निकलने जाएं, हम आपको पहले ही बता देते हैं ति ये बहुत ही सामान्य स्थिति है। जैसे उम्र के अनुसार सिर के बाल सफेद और पतले होने लगते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर भी उम्र के अनुसार पतले और सफेद होने लगते हैं। आइए जानते है किन मूल वजहों से प्‍यूबिक हेयर सफेद हो जाते है?

#PubicHairWhiteColour

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS