#EllenabadByElection #kisanCandidate #AbhaySinghChautala
Farmer Law को लेकर Resign देने के बाद खाली हुई Ellenabad Seat पर होने जा रहे By Election को लेकर नया मोड़ आ गया है। अब Farmer organization किसी एक Political Party को समर्थन करने की बजाय खुद का प्रतिनिधि चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में Farmers के समर्थन और तीन कानूनों की खिलाफत करके चुनाव जीतने की राजनेताओं की मंशा पर पानी फिरने की आशंका पैदा हो गई है।