Today IPL 14 is going to be played in two matches, in which the first is played between Chennai Super Kings vs Punjab Kings. Today, batting first, Chennai's team has not scored well at all. Today once again Chennai captain Mahendra Singh Dhoni was very much hopeful that he would put a big score and as soon as he would come out as a troubleshooter for his team, but Dhoni once again dashed everyone's hopes and did only 15 balls. Only 12 runs can be scored.
आज आईपीएल 14 दो मुकाबले खेले जाने है जिसमे पहला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया है। आज चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बिलकुल भी अच्छा स्कोर नहीं लगाया है। आज एक बार फिर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी उमीदें थी की वो एक बड़ा स्कोर लगाएंगे और पहले जैसे ही अपनी टीम के लिए संकट मोचन बनके उतरेंगे मगर धोनी ने एक बार फिर से सभी की उमीदों पर पानी फेर दिया और 15 गेंदों कर मात्र 12 ही रन्स बना सकें।
#IPL2021 #CSKvsPBKS #MSDhoni