Congress leader Priyanka Gandhi Vadra arrived in Lakhimpur Kheri today and joined the mourners to participate in the "antim ardas (final rites)" prayers of the protesting farmers who were mowed down in the Uttar Pradesh district earlier this month.
Lakhimpur Kheri Updates: Priyanka Gandhi attends 'antim ardaas' of farmers. Watch video
Lakhimpur Kheri हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के बाद किसान संगठन लखीमपुर के तिकुनिया पहुंचे. तिकुनिया में मारे गए किसानों की आत्म शांति के लिए अंतिम अरदास यानी श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम जारी है. इस बीच किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी पहुंची. तो वहीं BKU के नेता राकेश टिकैत भी लखीमपुर खीरी पहुंचे. दोनों नेता यहां 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए 4 किसान समेत 8 लोगों की श्रद्धांजलि देंगे.
#LakhimpurKheri #PriyankaGandhi