India has crossed the historic figure of 100 crore doses in corona vaccination. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi addressed the country on Friday morning. PM Modi has described the corona vaccination figure as historic to cross 100 crore doses. He said that this is not just a figure but a picture of New India. PM Modi has appealed to the countrymen to be alert during festivals.
भारत ने कोरोना टीकाकरण (India Corona Vaccination) में 100 करोड़ डोज का ऐतिहासिक आकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार की सुबह देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े को 100 करोड़ डोज पार करने को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि ये महज एक आंकड़ा नहीं है बल्कि नए भारत की तस्वीर है। पीएम मोदी ने देशवासियों से त्योहारों के दौरान सतर्क रहने की अपील की है.
#India100CroreVaccination #PMNarendraModi #PMModiSpeech