करवा चौथ व्रत कर 24 अकूबर को रखा जायेगा. महिलायें पति की दीर्घायु होने, अखंड सौभाग्यवती होने एवं सुखमय वैवाहिक जीवन की पूर्ति की कामना से यह व्रत रखती है. इस व्रत में पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है और शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद पूजा करके व्रत का समापन किया जाता है. कभी –कभी किन्ही कारण से चांद नजर नहीं आता है. ऐसे में जब चांद नजर नहीं आये तो मिलाएं ये उपाय कर सकती हैं.
#Karwachauth2021 #KarwachauthChand2021