Ekta Kapoor Diwali Party 2021 में Bollywood Celebs का Celebration VIRAL VIDEO | Boldsky

Boldsky 2021-11-04

Views 3

Ekta Kapoor held a Diwali party at her home on Wednesday evening in which many celebs attended. During this, many celebs appeared in the traditional look. The photos of the party are going viral on social media. Hina Khan is one of Ekta Kapoor's close friends. Hina was seen in a blue color lehenga at Ekta's Diwali party. During this she was looking very beautiful. Mouni Roy has been attending Ekta's Diwali party for many years. In Ekta's Diwali party, Mouni wore a light pink and silver colored lehenga.

एकता कपूर ने बुधवार शाम को अपने घर दिवाली की पार्टी रखी जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. इस दौरान कई सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हिना खान, एकता कपूर की क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं. एकता की दिवाली पार्टी में हिना ब्लू कलर के लहंगे में नजर आईं. इस दौरान वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. मौनी रॉय कई सालों से एकता की दिवाली पार्टी एटेंड कर रही हैं. एकता की दिवाली पार्टी में मौनी ने लाइट पिंक और सिल्वर कलर का लहंगा पहना थे. क्रिस्टल डिसूजा ग्रे और सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में नजर आईं. क्रिस्टल काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. कररिश्मा तन्ना डार्क पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं. करिश्मा काफी समय से पब्लिक प्लेस में नजर नहीं आ रही थीं और अब फाइनली वह एकता कपूर की दिवाली पार्टी में दिखीं.

#EktaKapoorDiwaliParty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS