Petrol-Diesel के दामों पर फिर गरमाई सियासत, बीजेपी ने पूछा, गैर बीजेपी शासित राज्य वैट कब घटाएंगे?

Jansatta 2021-11-05

Views 2.9K

Excise Duty Reduced on Petro Diesel:
पेट्रोल डीजल की कीमतें घटीं तो दिवाली पर देशवासी झूम उठे....सरकार ने देशवासियों को पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में 5 रुपये और 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की....और दिवाली पर देशवासियों को तोहफा (Diwali Gift) दे दिया....इसके बाद राज्य सरकारें भी वैट घटा रही हैं जिससे तेल की आसमान छू रही कीमतों से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली है....लेकिन तेल के इस खेल में भी राजनीति चमक रही है....बीजेपी शासित राज्य वैट घटा रहे हैं....और गैर-बीजेपी शासित राज्य हिचक रहे हैं....इसी टकराव में सियासत गर्म हो रही है....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS