Gautam Adani New Business Plans: भारत के टॉप के अमीरों में शामिल गौतम अडानी का कारोबार सरसों तेल से लेकर सौर ऊर्जा तक और पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक फैला हुआ है...जिस रफ्तार से उनकी दौलत बढ़ रही है, उसी रफ्तार से वह अपने कारोबार को भी फैला रहे हैं....फॉर्च्यून ब्रांड के साथ खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी, अडानी विल्मर की जड़ें फैलती जा रही हैं....