सर्दियों के मौसम में लोग खजूर जैसी चीज़ें खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इन दिनों बाजार में खजूर खूब ज्यादा मिल रहे हैं. क्योंकि सर्दियों के मौसम( winter) में ये बेहद ही फायदेमंद भी होता है. चलिए आज आपको बताते हैं खजूर( dates) और मावा( dry fruits) के लड्डू को कैसे तैयार किया जाए.
wintercare, immunity bosster, benefitsofdates, benefitsofdryfruits