विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन से पंजाब में सियासी भूचाल | Punjab Elections | Punjab Politics

Amar Ujala 2022-01-09

Views 158

पांच राज्यों के चुनाव में ज्यादातर बात Uttar pradesh की हो रही है लेकिन पंजाब की सियासत ने भी गजब का रंग दिखाया है। विधानसभा चुनाव से पहले किसान आंदोलन ने Punjab में सियासी भूचाल ला दिया है। सत्तारूढ़ कांग्रेस को जीत दिलाने वाले Captain Amrinder और सुखदेव सिंह ढींडसा ने तीसरा मोर्चा बना लिया और यह सब हुआ किसान आंदोलन के बाद। राजग का साथ छोड़ने वाली अकाली दल इस बार बसपा के साथ चुनाव मैदान में है और आम आदमी पार्टीbhagwant Maan को सीएम पद का चेहरा बनाकर दूसरे ही विचार में है।
इधर दलित वोटों पर भी पंजाब की सियासत में जबरदस्त महाभारत देखने मिली। चरणजीत सिंह चन्नी को अचानक मुख्यमंत्री बनाया गया और इसी वोट बैंक के लिए बसपा के साथ अकाली दल ने गठबंधन कर लिया।
इस गठबंधन के बाद ही कांग्रेस ऊहापोह में नजर आने लगी। अमरिंदर के विरोधी नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया पर फिर भी भीतर खाने कुछ ठीक नहीं हुआ। भाजपा नई रणनीति के साथ पंजाब की सियासत में हिंदू मतदाताओं का ध्रुवीकरण कराने में जुट गई है। पार्टी का मानना है कि अगर 58 फ़ीसदी सिखों के खिलाफ हिंदुओं का ध्रुवीकरण हुआ तो पंजाब में बड़ा सियासी बदलाव देखने मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS