UP ELECTION 2022: पूर्व IPS असीम अरुण के BJP में आने पर बोले अखिलेश यादव। CM Yogi। IPS Asim Arjun
#UPELECTION2022 #AkhileshYadav #IPSAsimArjun
कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण के भाजपा में शामिल होने के बाद अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश ने कहा है कि वर्दी में कैसे-कैसे लोग छुपे हुए थे? अखिलेश ने कहा कि क्या पंचायत का चुनाव आप भूल गए? मैंने तब भी कहा था कि जिला कप्तान और अधिकारी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद असीम अरुण ने कहा था कि पिछली सरकारों में माफिया को छोड़ने के लिए फोन आते थे.