फरवरी 2022 को सरस्वती विसर्जन के दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। सूर्योदय के पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर सकते है । अगर आप घर में ही मां सरस्वती की तस्वीर या कलश स्थापित कर पूजा अर्चना करते है तो ऐसे में 6 फरवरी 2022 को सूर्योदय के बाद स्नान आदि से निवृत्त होकर नित्य पूजा पाठ करने के बाद कलश के पानी को पेड़ पौधों में डालकर अपने स्थान से हटा सकते है ..
On the day of Saraswati immersion on 6th February 2022, there will be Ravi Yoga and Sarvartha Siddhi Yoga.After worshiping Saraswati on the day of Magh Shukla Panchami, after worshiping Goddess Saraswati in the morning on Shashti Tithi, she should be immersed. In the evening the idol should be bowed down and immersed in water.
#SaraswatiPujaVisarjan2022