Hijab Ban Controversy: कर्नाटक में हिजाब पर शुरू हुए बवाल में सियासी घमासान मच गया है.....एक तरफ हिजाब है और दूसरी तरफ भगवा गमछा लहरा रहा है...तीन दिन के स्कूल बंद है लेकिन विवाद अभी भी गर्मा रहा है...दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां हिजाब पहनने या पूरा चेहरा ढंकने पर पाबंदियां है....इनमें यूरोपीय देश तो शामिल हैं ही, कुछ मुस्लिम देश भी हैं....चलिए दिखातें किस देश में क्या पाबंदी है...