डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने चटकाए एक ही ओवर में 2 विकेट

NewsNation 2022-02-18

Views 17

भारत बनाम वेस्ट इंडीज T 20 (IND vs WI T20) पहले मुकाबले में भारत ने पहली जीत हासिल कर ली है. लेकिन जीत के साथ- साथ यह भारत की लगातार T 20 में सांतवी जीत है. ईडन गार्डन (Eden Garden, Kolkata) में जीत का परचम लहराते भारतीय खिलाड़ी बेहद खुश हुए. लेकिन इन्ही के बीच एक खिलाड़ी जिसका नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) है. वें कुछ ज्यादा ही  खुश हुए क्यूंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अपनी छाप छोड़ दी. भारत बनाम वेस्ट इंडीज T 20 मुकाबले में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi debut match) का जो शानदार प्रदर्शन रहा वो वाकई देखने लायक था. इतना ही नहीं उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' (Man of the Match) का खिताब भी मिला. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपनी गेंदबाजी में जबरदस्त वैरिएशन दिखाया है. 
#RaviBishnoi #RaviBishnoiDebut #BCCI #ICC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS