Phulpur assembly seat is considered to be very important in the politics of UP. Here in the fifth phase, votes will be cast on February 27. This time here Siddhanth Maurya of Congress, Praveen Kumar Patel of BJP, Murtaza Siddiqui of Samajwadi Party, Ram Tolan Yadav of BSP There is a large number of Dalit voters in Phulpur assembly constituency. These voters are considered to be the traditional voters of BSP. But this time in the political battle, the situation seems to be getting a little different.The Dalit voters here are discussing Mayawati. But they are also constantly discussing about Akhilesh and CM Yogi. In such a situation, it cannot be said clearly in whose favor this vote will vote. There is a big thorn in the seat.
यूपी की सियासत में फूलपुर विधानसभा सीट को काफी अहम माना जाता है.यहां पांचवे फेज में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे.इस बार यहां कांग्रेस के सिद्धनाथ मौर्य, बीजेपी के प्रवीण कुमार पटेल, समाजवादी पार्टी के मुर्तजा सिद्दीकी, बीएसपी के राम तौलन यादव के बीच मुकाबला है.फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में दलित मतदाता भी हैं.ये वोटर बीएसपी के पारंपरिक वोटर माने जाते हैं.लेकिन इस बार के सियासी रण में स्थिति थोड़ी अलग बनती दिखाई दे रही है.यहां के दलित वोटर मायावती की चर्चा तो कर रहे हैं.लेकिन वे लगातार अखिलेश और सीएम योगी की चर्चा भी कर रहे हैं.ऐसे में यह साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि ये वोट किसके पक्ष में मतदान करेगा.इसलिए इस बार इस सीट पर बड़े कांटे का मुकाबला है.
#UPelection2022 #Phulpurassemblyseat #oneindiahindinews
UP election 2022, Phulpur assembly seat, bjp candidate Phulpur assembly, SP candidate Phulpur assembly, congress candidate Phulpur assembly, यूपी चुनाव 2022, फूलपुर विधानसभा सीट, फूलपुर विधानसभा बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण कुमार पटेल, फूलपुर विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धनाथ मौर्य, फूलपुर विधानसभा बीएसपी उम्मीदवार राम तौलन यादव, फूलपुर विधानसभा सपा उम्मीदवार, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़