Bee Farming - मधुमक्खी पालन व Food Processing Industry लगाने पर अनुदान | Bee Keeping को बढ़ावा देना चाहती सरकार | Kisan Bulletin

Green TV India 2022-03-03

Views 2

#KisanBulletin

1. बांदा जिले से सामने आया पीएम किसान सम्मान निधि में बड़ा घोटाला, योजना से वंचित है जिले के 30 हजार किसान

2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में एक और बदलाव, 31 मार्च से पहले किसान करें ये काम तभी मिलेगी 11वीं किस्त

3. मधुमक्खी पालन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही सरकार, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर मिलेगा 1 करोड़ का अनुदान

Thumbnail- मधुमक्खी पालन व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर मिलेगा अनुदान


Short News-

1. विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन सदन में अपना अभिभाषण देते हुए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने जानकारी दी कि खरीफ फसल सीजन-2021 के दौरान हरियाणा के किसानों को जिला स्तरीय सहकारी बैंकों ने 6100 करोड़ रुपये के लोन दिए हैं. जबकि रबी सीजन 2021-22 के दौरान 15 जनवरी, 2022 तक 3163.23 करोड़ रुपये के ऋण दे दिए गए हैं.

2. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दो सप्ताह पहले ही मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के किसानों के बैंक खातों में खरीफ 2020 व रबी 2020-21 की जो राशि भेजे जाने की घोषणा की गई थी, वो राशि अब तक कई किसानों के खातों में नहीं पहुंची है। इस बात नाराज अब सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत कर रहे है। बता दें कि विभाग के खाते में दर्ज होने वाली इन शिकायतों की संख्या 150 के पार जा पहुंची है।


3. भोपाल क्राइम ब्रांच ने किसानों के साथ मछली पालन के नाम पर करीब 100 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. उसने इस गिरोह के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच लंबे समय से इस गिरोह के मुखिया की तलाश कर रही थी. आरोपित तालाब बनाकर उसमें मछली पालन करने की 5-5 लाख 11-11 लाख रुपये की फर्जी स्कीम बताकर किसानों को पैसे कमाने का लालच देकर पैसे ऐंठकर फरार हो जाते थे.

4. 18 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान के किसान अब आंदोलन की राह पर उतर चुके हैं. आज किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जयपुर के बाइस गोदाम स्थित पेट्रोल पंप के पास धरना देकर अपना विरोध जताया है. साथ ही इसी विधानसभा सत्र में समस्या समाधान की मांग उठाई. मांग पूरी नहीं होने पर किसान महापंचायत की ओर से पूरे राजस्थान में बड़े आंदोलन की घोषणा भी की गई है.

5 . गुजरात के सूरत जिले के हजीरा से गोठान तक नया रेलवे ट्रैक शुरू करने के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके चलते अब घोषित अधिसूचना का किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि किसानों ने मांग की है कि इस रेलवे ट्रैक की कोई जरूरत नहीं है जो मौजूदा रेलवे ट्रैक है उसी का उपयोग किया जाए। ताकि किसानों को अपनी जमीन ना छोड़नी पड़े.


पीएम किसान सम्मान निधि,PM Kisan Samman Nidhi,मधुमक्खी पालन,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग,Food Processing Industry,मध्यप्रदेश,खरीफ फसल सीजन-2021,मछली पालन, भोपाल क्राइम ब्रांच,किसान महापंचायत


Support us -- https://www.patreon.com/greentvindia

Contribute for Agri Knowledge Bank :
The Farmers Empowering Initiative by ARDEA Foundation

Click here to Contribute via NEFT or Credit Card via eazypay
https://eazypay.icicibank.com/eazypayLink?P1=rvBU3NDG+Vp3fyVr33WumA==1

"Donation for Agri Knowledge Bank" - : https://rzp.io/l/SpEOOIo

---------------------------------------------------------

किसानों को सशक्त बनाने के लिए ARDEA फाउंडेशन की मुहीम अग्रि नॉलेज बैंक को अपना सहयोग दें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा सटीक

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS