This time Bhai Dooj after Holi will be celebrated on March 20, 2022. Bhai Dooj is also known as Brother Dwitiya. There are two Bhai Dooj in Hindu calendar, first on Holi and second after Deepawali worship. According to the beliefs, tilak and worshiping the brother in Bhai Dooj, the brother gets freedom from all the troubles.Dwitiya Tithi will start on 19th March at 11:37 pm and will end on 20th March at 10:06 am.
इस बार भाई दूज 20 मार्च को मनाई जाएगी. भाई दूज को भ्रातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दु कैलेण्डर में दो भाई दूज आती हैं, पहली होली पर और दूसरी दीपावली पूजन के बाद. मान्यताओं के अनुसार, भाईदूज में भाई को तिलक और उनकी पूजा करने से भाई को सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.द्वितीया तिथि 19 मार्च को दोपहर 11:37 से प्रारंभ होगी जो 20 मार्च को सुबह 10:06 पर समाप्त होगी. वीडियो में जानें होली भाई दूज 2022 शुभ मुहूर्त और होली भाई दूज तिलक पूजा विधि.
#HoliBhaiDooj2022