#Faridabad #Train #RailwayTrack #Platform #ViralVideo
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' ये कहावत एक बार फिर सच साबित हुई है। Old Faridabad Railway Station के Platform पर एक Young Man का पैर फिसलने के कारण वह Railway Track पर जा गिरा। तभी अचानक 30 डिब्बों की freight train युवक के ऊपर से गुजर गई। Train उसके ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक पूरी तरह सुरक्षित बच गया। परिजन गाड़ी के गुजरने के बाद युवक को उठाकर वापस प्लेटफॉर्म पर लाये।