Prudent Electoral Trust: राजनीति में पारदर्शिता के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है किस संस्था ने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है. इनमें पार्टियों को चंदा देने में सबसे आगे है प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट, इसने एक ही साल में 38 बार भारतीय जनता पार्टी और 38 बार ही कांग्रेस को चंदा दिया है..ऐसे में सवाल ये है प्रुडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट क्या है जो राजनीतिक पार्टियों को इतना बड़ा चंदा दे रहा है.