#Sonipat #Loot #Robbery #CCTV #Police
Haryana में Crime का Graph लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी का ताजा उदाहरण Sonipat के Ganaur में स्थित Bandhan Bank में देखने को मिला है। Ganaur के सबसे व्यस्त बाजार में स्थित Bandhan Bank की शाखा में दिनदहाड़े दो नकाबपोश gangsters ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए 1 Lakh Rupay की Loot की वारदात को अंजाम दे डाला, और बडे आराम से मौके से फरार हो गए। पुलिस cctv footage के माध्यम से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है।