Abu Salem Sentence and Lal Krishna Advani: 20 साल पहले डॉन अबू सलेम (Don Abu Salem) को पुर्तगाल से भारत प्रत्यर्पण करके लाया गया। उस वक्त देश के उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने पुर्तगाल की सरकार से एक ऐसा वादा कर लिया। जो इतने सालों बाद बीजेपी की ही दूसरी सरकार और उसके गृहमंत्री अमित शाह को मुश्किल में डाल रहा है। मुंबई बम धमाकों के आरोपी अबू सलेम के भारत प्रत्यर्पण की दास्तान भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है।