अजय देवगन (Ajay Devgn)जल्द ही अपने फैंस को खुशखबरी देने वाले हैं. एक्टर की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसके चलते एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से करने में लगे हुए हैं. वहीं एक्टर ने इसी दौरान फिल्म (Runway 34) के बनाने पर काफी कुछ कहा है, एक्टर ने आज के दौर में बनने वाली फिल्मों को लेकर खुलकर बात की. एक्टर की बात को सुनने के बाद यह पता चल रहा है कि आज के दौर में बॉलीवुड में फिल्म निर्माण का काम काफी कठिन है. अब फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों पर काम का दबाव ज्यादा बढ़ गया है.
#Runway34 #Runway34Trailer #Runway34Movie #NNbollywood