यूपी की सियासत में मची उथल-पुथल के बाद एक बार फिर से बिहार में भी राजनीति गर्माने लगी है .... बिहार में लालू प्रसाद यादव के परिवार को बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक परिवार माना जाता है. पिछले कुछ समय से इस परिवार को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं. खासकर तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच मनमुटाव की बात जगजाहिर है. पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने RJD से इस्तीफा देने का ऐलान कर न केवल परिवारवालों को चौंकाया था, बल्कि बिहार की सियासत में भी भूचाल ला दिया था.