#YusufMalik #SPLeaderYusufMalik #SP #Rasuka
एक खबर हमने आपको दिखाई थी कि कैसे सपा नेता यूसुफ मलिक ने मुरादाबाद नगर निगम के अपर आयुक्त को फोन कर धमकी दी थी। पूरा मामला दरअसल ये था कि
यूसुफ मलिक के दामाद डेनिल पर 23 लाख रुपये बकाया होने पर मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने कुछ दिन पहले उनका मकान सील कर दिया था। आरोप है कि इस कार्रवाई से खफा सपा नेता यूसुफ मलिक ने मुरादाबाद नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को फोन कर सील खोलने से इनकार करने पर उनके दफ्तर में जाकर धमकी दी थी