#ISI #Babbarkhalsa #Terrorist #Punjab #Pakistan #Khalistani
Karnal Toll Plaza से Arrested Four Khalistani Terrorist विस्फोटक पदार्थों के साथ-साथ मादक पदार्थों की भी डिलीवरी करते थे। पुलिस की अब तक की जांच के अनुसार Pakistan ने India में Terrorist गतिविधियां तेज करने के लिए नया माड्यूल तैयार किया है। इस गठजोड़ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और Terrorist Organisation Babbar khalsa के लोग शामिल हैं।पुलिस के अनुसार Young Criminals Lodged In Punjab Jails को मोटी कमाई का झांसा देकर आतंकी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है।